Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 22:19
गुवाहाटी : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने असम के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर राज्य में हाल में हुई हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के अध्ययन के लिए आयोग ने एक टीम भी भेजी है।
यह टीम हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद चार हफ्तों में एक रिपोर्ट पेश करेगी। आयोग ने असम सरकार से तीन हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके अलावा मुख्य सचिव से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए किए गए प्रबंधों तथा उन्हें दी गई वित्तीय सहायता की जानकारी भी मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 से 25 जुलाई के बीच बोडोलैंड क्षेत्रीय जिला और धुबरी जिले में बोडो एवं बांग्लाभाषी मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 56 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 22:19