Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 23:21
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब मांगा। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि हम असम का प्रतिनिधित्व (राज्यसभा में) करने वाले प्रधानमंत्री से सीधे प्रश्न पूछते हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार ने क्या किया?
उन्होंने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस सरकार इस हिंसा पर क्या जवाब देगी? इन जिलों में हिंसा भड़कने से पुलिस स्टेशन बंद हो गए हैं। कोकराझार एवं चिरांग जिले में 19 जुलाई से बोडो आदिवासियों एवं बांग्ला भाषी मुस्लिमों के बीच भड़की हिंसा में 35 लोग मारे जा चुके हैं। रुडी ने कहा कि संघर्ष का कारण बांग्लादेशी मुस्लिमों के प्रवास के कारण क्षेत्र में बदलता जनांकिकीय संरचना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 23:21