असम हिंसा: पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को नकारा

असम हिंसा: पाक ने भारत के आरोपों को नकारा

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने भारत के उस आरोप को खारिज कर दिया है जिसमें शनिवार को कहा गया था कि असम हिंसा और म्यांमार हिंसा में मारे गए लोगों की तस्वीरें तोड़-मरोड़कर सोशल साइटों के जरिये पाकिस्तान से फैलाई गई, जिसके बाद देश भर में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों में भय समा गया और वे अपने घरों को लौटने लगे। पाकिस्तान उच्चायोग के सूत्रों ने बताया कि ऐसे बयानों से दोनों देशों के बीच विश्वास की खाई और चौड़ी होगी।

केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने शनिवार को कहा था, `चक्रवाती तूफान और अन्य हादसों में बोडोलैंड और म्यांमार में मारे गए लोगों की तस्वीरों को तोड़-मरोड़ कर और इसे असम हिंसा और म्यांमार हिंसा में मारे गए लोगों के रूप में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये फैलाई गई। इसके केंद्र में पाकिस्तान था।` पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा कि ये मनगढ़ंत आरोप हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने और दोष मढ़ने से बेहतर है कि भारत अपने आंतरिक मुद्दों से निपटे।` सिंह ने कहा था कि भारत इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 16:49

comments powered by Disqus