असीम को रिहा करो या हमें गिरफ्तार करो : केजरीवाल

असीम को रिहा करो या हमें गिरफ्तार करो : केजरीवाल

असीम को रिहा करो या हमें गिरफ्तार करो : केजरीवालमुम्बई: इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चेतावनी दी कि देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को यदि रिहा नहीं किया गया तो जेल के बाहर ही धरना-प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे। केजरीवाल ने कहा, "असीम को रिहा करो या हमें गिरफ्तार करो।"

उन्होंने कहा, "असीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल के लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन उन्हें देशद्रोही करार दिया गया है और जिन्होंने कोयले की चोरी की उन्हें देशभक्त कहा जा रहा है।"

केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर. आर. पाटील, सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने स्वीकार किया है कि त्रिवेदी के खिलाफ उपयुक्त मामला नहीं बनाया गया।

पाटील ने इससे पहले स्वीकार किया था कि त्रिवेदी के खिलाफ मामले में गृह मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं थी और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह उनकी जल्द रिहाई की कोशिश करेंगे।

भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे की मुहिम से जुड़े 25 वर्षीय त्रिवेदी पर अपनी वेबसाइट पर `घृणित एवं आपत्तिजनक` सामग्री डालने और पिछले साल दिसम्बर में भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान संविधान का अपमान करने वाला बैनर लगाने का आरोप है।

पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उन्हें बांद्रा-कुर्ला से गिरफ्तार किया था। बांद्रा के मजिस्ट्रेट ने उन्हें रविवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।

पुलिस ने हालांकि त्रिवेदी से एक ही दिन पूछताछ की और आगे पूछताछ नहीं करने का निर्णय लिया। सोमवार को उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के तहत राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 19:05

comments powered by Disqus