अहलुवालिया को राज्यसभा का टिकट - Zee News हिंदी

अहलुवालिया को राज्यसभा का टिकट

नई दिल्ली : भाजपा ने आतंरिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए राज्यसभा में अपने उप-नेता रहे एसएस अहलुवालिया को उच्च सदन के लिए होने जा रहे द्विवार्षिक चुनाव में झारखंड से आज उम्मीदवार घोषित कर दिया। अहलुवालिया का राज्यसभा का चौथा कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हुआ है।

 

सदन में प्रभावी नेता माने जाने के बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। वह पिछली बार भी झारखंड से ही राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। झारखंड के राज्यसभा चुनाव इस बार विवादों के घेरे में रहे। निर्दलीय उम्मीदवार आर के अग्रवाल के एक संबंधी के वाहन से सवा दो करोड़ रुपए जब्त होने पर चुनाव आयोग ने धन शक्ति के इस्तेमाल के विरुद्ध कड़ा रूख अपनाते हुए चुनाव को रद्द घोषित कर दिया। अहलुवालिया ने उन्हें टिकट देकर उनमें फिर विश्वास जताए जाने पर अपनी पार्टी भाजपा का धन्यवाद किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 14:47

comments powered by Disqus