आंखें मूंदकर पार्टियों को वोट न दें: अन्‍ना

आंखें मूंदकर पार्टियों को वोट न दें: अन्‍ना

आंखें मूंदकर पार्टियों को वोट न दें: अन्‍ना ऋषिकेश : भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी जनतंत्र यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए मंगलवार को लोगों से कहा कि वे शुद्ध अंत:करण से मतदान करें।

दून तिराहा में एक सभा को संबोधित करते हुए अन्‍ना हजारे ने कहा कि साल 2014 में हमें निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को चुनना चाहिए जो सकारात्मक कार्य करने में सक्षम हों। हमें आंखें मूंद कर पार्टियों के लिए मतदान नहीं करना चाहिए।

अन्‍ना ने कहा कि जनतंत्र यात्रा का मकसद व्यवस्था में बड़े बदलाव के लिए लोगों की क्षमता को जगाना है और यह उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक एक स्वतंत्र लोकपाल की स्थापना न हो जाए। इसी महीने उत्तराखंड के रद्रपुर में अपनी यात्रा के दूसरे चरण का समापन करने से पहले हजारे राज्य के करीब 50 स्थानों पर जन जागरूकता अभियान संचालित करेंगे। हजारे ने 31 मार्च को अमृतसर के जालियांवाला बाग से अपनी जनतंत्र यात्रा शुरू की थी।

अपनी यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की पूर्व संध्या पर हजारे ने यहां नदी तट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया था। उनके साथ इस मौके पर परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती भी थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 16:57

comments powered by Disqus