आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी ममता

आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी ममता

आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी ममता कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में केंद्र द्वारा आंतरिक सुरक्षा पर बुधवार को बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी।

राज्य सचिवालय के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, ‘नहीं, वह नहीं जा रही हैं। बैठक में वित्त मंत्री अमित मित्रा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ सूत्रों ने इसका कारण नहीं बताया कि क्यों मुख्यमंत्री हिस्सा नहीं लेंगी।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले पिछले साल 16 अप्रैल को आयोजित बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। हाल की रैलियों और जनसभाओं में मुख्यमंत्री नकदी के संकट का सामना कर रहे बंगाल के साथ ‘भेदभाव’ के लिए कांग्रेस पर हमला कर रही हैं।

उन्होंने खुदरा कारोबार में एफडीआई के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के संप्रग को छोड़ने के बाद से केंद्र पर राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 17:44

comments powered by Disqus