Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 14:39

नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे पर जल्द कोई फैसले किये जाने की संभावनाओं के बीच, केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि आंध्र प्रदेश में स्थिति शांतिपूर्ण है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘आंध्र प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक है।’ माना जा रहा है कि इस बैठक में तेलंगाना मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
तेलंगाना मुद्दे पर कोई फैसला घोषित करने के बाद पैदा होने वाली किसी स्थिति से निबटने के लिए केन्द्र ने आंध्र प्रदेश में अर्धसैनिक बलों के एक हजार अतिरिक्त जवान भेजे हैं।
वर्तमान 1200 अर्धसैनिक जवानों के अलावा अतिरिक्त बलों को तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में तैनात किये जाने की संभावना है क्योंकि अगर केन्द्र सरकार पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का फैसला करती है तो इन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि केन्द्रीय बलों के अलावा, कर्नाटक सैन्य पुलिस के 200 और तमिलनाडु सैन्य पुलिस के 100 जवानों को हैदराबाद और इसके आस पास के क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
गृह मंत्रालय के अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों से नियमित संपर्क में हैं और उनसे तेलंगाना मुद्दे पर कोई फैसला आने पर राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
पिछले सप्ताह, आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पीके मोहंती और पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी को राजधानी बुलाया गया था जहां शिंदे और गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने उनसे करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बैठक की थी और वहां की स्थिति की समीक्षा की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 14:39