आंध्र मुद्दे पर तेदेपा ने की जेपीसी गठन की मांग

आंध्र मुद्दे पर तेदेपा ने की जेपीसी गठन की मांग

नई दिल्ली : अलग तेलंगाना राज्य के गठन का विरोध करते हुए तेदेपा ने आज कहा कि इसके कारण आज आंध्र प्रदेश जल रहा है तथा वहां संवैधानिक ढांचा विफल होने के कगार पर पहुंच गया है। पार्टी ने मांग की कि इस पूरे मुद्दे पर विचार करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जाए।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान तेदेपा के वाई एस चौधरी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज आंध्रप्रदेश जल रहा है। इस मुद्दे पर सरकार की ओर से वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पिछले सप्ताह संसद में जो बयान दिया था उससे स्थिति में बदलाव का कोई संकेत नहीं मिलता।

चौधरी ने कहा कि चिदंबरम के बयान से तेलंगाना के मुद्दे पर संदेह बरकरार है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में फौरन स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि आंध्र प्रदेश की जनता सरकार के इस फैसले पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर जानबूझ कर विलंब कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां लोकपाल और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों को टाल रही है वहीं खाद्य सुरक्षा विधेयक के मामले में बिना वजह जल्दबाजी दिखाई जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 14:29

comments powered by Disqus