Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 14:45
हैदराबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के सदस्य के. रिपुंजया रेड्डी को आय से अधिक सम्पति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। रेड्डी और उनके दोस्तों व रिश्तेदारों के घर छापेमारी कर एसीबी ने चार करोड़ रुपये मूल्य की आय से अधिक सम्पति मिलने का खुलाया किया।
भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के अधिकारियों ने रिपुंजया को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। रिपुंजया एपीपीएससी के पहले ऐसे सदस्य हैं, जिन्हें अवैध रूप से सम्पत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गुरुवार को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि एपीपीएससी के सदस्य को उनके अपने घर, उनके करीबी मित्र के. सूर्यानारायण रेड्डी उर्फ सुरीदू और रिश्तेदारों के घर दिनभर चली छापामार कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया। रिपुंजया और सूर्यानारायण रेड्डी दोनों दिवंगत मुख्यमंत्री वाय. एस. राजशेखर रेड्डी उर्फ वायएसआर के करीबी थे। रिपुंजया वर्ष 2004 से 2008 तक वायएसआर के व्यक्तिगत सहायक रहे। उन्हें वर्ष 2008 में एपीपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया, जो एक संवैधानिक पद है।
एसीबी अधिकारी सूर्यानारायण रेड्डी, रिपुंजया और उनके हैदराबाद और कडप्पा में रहने वाले रिश्तेदारों के घर इसी तरह की छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं। एसीबी ने यह छापेमारी कार्रवाई एपीपीएससी सदस्य पर 100 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति रखने के आरोप लगने के बाद की हैं।
कार्रवाई के दौरान मिली बेमानी सम्पत्ति रिपुंजया और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर है, जिसमें 63 तोला सोना, दो कारें, घर, अपार्टमेंट और हैदराबाद, तिरुपति, कडप्पा शहरों में और उनके आसपास खरीदी गई जमीन भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 14:45