आईआईटी की स्वायत्तता अक्षुण्ण रहेगी: प्रधानमंत्री

आईआईटी की स्वायत्तता अक्षुण्ण रहेगी: प्रधानमंत्री

आईआईटी की स्वायत्तता अक्षुण्ण रहेगी:  प्रधानमंत्रीनई दिल्ली: केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं में इंजीनियरिंग की साझा प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे आईआईटी शिक्षक संघ को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज आश्वस्त किया कि आईआईटी की स्वायत्ता अक्षुण्ण रहेगी। अखिल भारतीय आईआईटी शिक्षण संघ के सचिव ए के मित्तल ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस विषय पर मुलाकात की।

बैठक के बाद मित्तल ने संवाददाताओं से कहा कि हमने उनके प्रधानमंत्री समक्ष सभी विषयों पर अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि वह मानव संसाधन विकास मंत्री से बात करेंगे और इस बात का आश्वासन दिया कि आईआईटी स्वायत्ता अक्षुण्ण रहेगी। शिक्षक संघ का कहना है कि आईआईटी और अन्य केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा के नये प्रारूप से आईआईटी की स्वायत्ता में हस्तक्षेप होगा।

प्रधानमंत्री के साथ आईआईटी शिक्षक संघ की बैठक ऐसे समय हुई है जब सिब्बल अपनी अमेरिका की यात्रा की निर्धारित अवधि को कम करके कल रात भारत वापस लौट आए। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 17:53

comments powered by Disqus