आईआईटी छात्रों की पहली पसंद बम्बई परिसर

आईआईटी छात्रों की पहली पसंद बम्बई परिसर

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी) में दाखिले के लिए सीटों के आवंटन के वास्ते पहले चरण की काउंसिलिंग में मुम्बई परिसर शीर्ष 100 छात्रों के बीच पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आया है। इसमें भी कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पसंदीदा कोर्स बना है।

शीर्ष 100 रैंकिंग प्राप्त करने वालों में 86 छात्रों ने मुम्बई परिसर में दाखिला लेने की रुचि दिखाई है। आईआईटी दिल्ली में शीर्ष 100 में से केवल 12 छात्रों ने दाखिला लेने में रूचि दिखाई।

इस वर्ष काउंसिलिंग का आयोजन करने वाले आईआईटी जेईई कार्यालय के अनुसार, इस वर्ष 17,465 छात्रों को काउंसिलिंग के लिए चुना गया जिनमें से 15,989 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पहले चरण में 9,500 सीटों का आवंटन किया जाएगा जिसमें से 11 विदेशी नागरिक हैं।

आईआईटी में दाखिले के लिए 4,406 छात्रों की पहली पसंद आईआईटी बम्बई है जबकि 1082 छात्र आईआईटी दिल्ली में दाखिला लेना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 21:16

comments powered by Disqus