Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 15:58
बेंगलूरु : पुलिस ने गुरुवार को कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है जो कथित रूप से दो साल पहले चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुए विस्फोटों में शामिल था जिनमें 15 लोग घायल हो गए थे। नगर पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मिर्जी ने यहां एक बयान में कहा कि विस्फोट के षडयंत्रकर्ता यासिन भटकल को पकड़ने के लिए अभियान के दौरान कमल हसन उर्फ बिलाल को 10 अप्रैल को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया।
बिहार के रहने वाले हसन को बेंगलूर लाया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हसन इंडिन मुजिहादीन के बिहार सेल का सदस्य है और भटकल का करीबी सहयोगी है जो भारत में इंडिन मुजिहादीन के शहरी अभियान का प्रमुख है।
हसन ने भटकल के ससुर की हथियार फैक्ट्री में काम किया था और वह विस्फोटक तथा कारतूस बनाने का विशेषज्ञ है। बयान के अनुसार हसन और भटकल की गतिविधि बिहार, कोलकाता, नेपाल, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों में भी थी। इस बीच भटकल को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:28