आईएम का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

आईएम का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार



नई दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शकील को लखनऊ के निकट से दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक दल ने पकड़ा। अधिकारी के मुताबिक यह संदिग्ध आतंकवादी युवकों को गुमराह करने के काम में लगा हुआ था ताकि उन्हें इस संगठन से जोड़ा जा सके।

 

कहा जा रहा है कि शकील दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए एक अन्य संदिग्ध आतंकी बशीर का नजदीकी रिश्तेदार है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस साल आईएम के चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बीते साल नवंबर में पूरे देश से आईएम के छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।

 

बीते 26 मार्च को पुलिस ने असदुल्ला रहमान उर्फ दिलकश (20) को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी दिल्ली के करावल नगर इलाके से की गई थी और उसके पास से एक किलोग्राम विस्फोटक तथा एक डेटोनेटर बरामद किया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 21:19

comments powered by Disqus