Last Updated: Friday, March 9, 2012, 18:23
मुंबई : मुंबई में पिछले साल 13 जुलाई को ओपेरा हाउस में हुए विस्फोट के मामले में इंडियन मुजाहिदीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों को एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है। बचाव पक्ष के वकील खालिद आजमी ने बताया कि मुख्य आरोपी हारून नाइक और हवाला कारोबारी कंवर नैन वजीर चांद पत्रिजा को आज एक अदालत ने ओपेरा हाउस विस्फोट मामले में हिरासत में भेज दिया। आजमी ने कहा कि एटीएस ने इन दोनों की हिरासत दादर विस्फोट के सिलसिले में मांगी थी ताकि मामले की जांच की जा सके।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 23:53