आईएम के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार - Zee News हिंदी

आईएम के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : दिल्ली समेत कई बम विस्फोटों में कथित संलिप्तता के लिए देशभर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के छह संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि ये लोग दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में हुए आतंकी हमलों में शामिल थे।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभिन्न आतंकी माड्यूलों के बीच समन्वय स्थापित करने के अतिरिक्त कथित तौर पर वित्तीय मदद तथा अन्य सहायता उपलब्ध करा रहा ‘मुख्य कर्ता-धर्ता’ इमरान फरार है। सूत्रों ने बताया कि इमरान ने 19 सितंबर 2010 को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर एक कार में कथित तौर पर बम रखा था।
उन्होंने बताया कि वे इंडियन मुजाहिद्दीन के शीर्ष आतंकवादी तौकीर को भी ढूंढ़ रहे हैं जो 2008 में दिल्ली के सिलसिलेवार बम धमाकों में वांछित है और उस पर 7 सितंबर के दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट में शामिल होने का संदेह है।

 

जांचकर्ताओं ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोग 13 फरवरी 2010 को पुणे की जर्मन बेकरी और बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 अप्रैल 2010 को आईपीएल मैच के दौरान हुए धमाके तथा दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जामा मस्जिद के बाहर 19 सितंबर 2010 को कार में हुए विस्फोट तथा गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल थे । दो पाकिस्तानी नागरिकों मोहम्मद अफजल और मोहम्मद अजमल को मोहम्मद सिद्दीकी जफर अब्दुल रहमान तथा इरशाद खान के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफजल और अजमल को मधुवनी से फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया जबकि रहमान और इंजीनियरिंग के एक छात्र इरशाद खान को चेन्नई से पकड़ा गया। सिद्दीकी और जफर को दिल्ली से दबोचा गया। अधिकारी ने कहा, ‘सभी गिरफ्तारियां पिछले कुछ दिनों में हुईं हैं। हमने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से कुछ हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया है।’

 

अधिकारी ने कहा कि ये सभी दो सदस्यों वाले मॉड्यूल थे। जर्मन बेकरी विस्फोट में 17 लोग मारे गए थे और इस मामले में 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि जामा मस्जिद आतंकी हमले में पहली गिरफ्तारी हुई है।

First Published: Thursday, December 1, 2011, 11:13

comments powered by Disqus