आईएमजी की सिफारिश पर और कोल ब्‍लॉक्‍स होंगे रद्द!

आईएमजी की सिफारिश पर और कोल ब्‍लॉक्‍स होंगे रद्द!

आईएमजी की सिफारिश पर और कोल ब्‍लॉक्‍स होंगे रद्द!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की सिफारिश पर अभी और कोल ब्‍लॉक्‍स रद्द हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, कोयला धांधली को लेकर आईएमजी एक रिपोर्ट तैयार कर रही है और इस बात की संभावना है कि अभी कई और ब्‍लॉक्‍स रद्द करने को कह सकती है।

गौर हो कि कोयला खान आवंटन को लेकर हमले झेल रही सरकार ने निजी कंपनियों को आवंटित चार खदानों का आवंटन रद्द करने का फैसला किया। ये कंपनियां इन खानों का समय पर विकास नहीं कर पाईं थी। इसके साथ ही तीन अन्य खानों की बैंक गारंटी भुनाने का फैसला किया गया है।

कोयला खान आवंटनों की जांच कर रहे अंतर मंत्रालयी समूह ने इन मामलों में व्यापक समीक्षा के बाद यह सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद सरकार ने कदम उठाने की घोषणा की। कोयला मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंत्रालयी समूह की कल हुई बठक में पांच कंपनियों के मामलों की समीक्षा की गई जिन्हें आठ खानें आवंटित की गई थीं। इस बयान के अनुसार समूह ने चार खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की थी जिनमें केस्ट्रान माइनिंग को 1996 में आवंटित ब्रहमाडीह, झारखंड खान, फील्डमाइनिंग एंड इस्पात को 2003 में आवंटित शिनोरा व वरोरा (दक्षिणी भाग), महाराष्ट्र खान, दोमको स्मोकलैस फ्यूल्स को 2005 में आवंटित लालगढ़ (उत्तर) खान है। बयान के अनुसार तीन खानों मार्की मांगली-दो, तीन व चार के लिए श्री वीरांगना स्टील की बैंक गारंटी से कटौती की सिफारिश की गई है।

First Published: Friday, September 14, 2012, 11:02

comments powered by Disqus