Last Updated: Monday, October 3, 2011, 05:06
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में हाल ही में सर्च अभियान में पकड़े गए आतंकवादी के पास मिले सबूत से पाकिस्तानी सरकार, आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के बीच गठजोड़ का खुलासा हआ है. भारतीय सेना के एक उच्च अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उनका कहना है कि कश्मीर घाटी मे नियंत्रण रेखा के पास मच्चिल सेक्टर में पकड़े गए आतंकी से यह जानकारी मिली.
पाकिस्तानी मूल के पकड़े गए लश्कर आतंकी निस्सार अहमद ने पाकिस्तानी सरकार द्वारा युवाओं के आतंकी संगठन में शामिल होने और आईएसआई द्वारा इसकी मदद करने की बात कबूली है. लेफ्टिनेंट जेनरल एसए हुलैन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि करांची निवासी अली रहमान के बेटे अहमद को मच्चिल घाटी में घुसपैठ करते वक्त पकड़ा गया.
आईएसआई और पाकिस्तानी सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में बनाए जा रहे आतंकी ठिकानों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसका मकसद घाटी में अशांति फैलाना और घुसपैठ को बढ़ावा देना है. पकड़े गए आतंकी ने बताया कि उसे ट्रेनिंग लश्कर के आतंकी कैंप मनशेरा मे दी गई थी. चरणबद्ध तराके से उसे आगे बढ़ाते हुए यहां घुसपैठ करने के लिए तैयार किया गया.
यहां तक आने के लिए पाक सेना ने उसकी मदद की और पैसों के साथ-साथ खाने पीने की चीजें भी मुहैया की गई. किसी भी तरह के स्थिति से निपटने के लिए हथियारों के साथ पूरी ट्रनिंग दी गई. सात के समूह में उन्हें यहां आने के लिए पाक सेना की एक टीम उनकी पूरी रूप रेखा तैयार कर सारी जानकारी दी.
अहमद शुक्रवार को सेना द्वारा घेरे जाने के बाद पकड़ में आया था. (एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 10:55