Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 13:01
नई दिल्ली : तीन दिनों तक कोहरे की घनी चादर के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज विमानों की आवाजाही सामान्य रही।
बुधवार को भी हल्का कोहरा छाया रहा पर दृश्यता 1500 मीटर से उपर रही। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ानों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव नहीं हुआ। कुछ उड़ानों में देरी हो गयी और कुछ उड़ानों को अन्य कारणों से रद्द कर दिया गया।
पिछले तीन दिनों में कोहरे को कारण उड़ानों पर प्रभाव पड़ा था जिससे सैंकड़ों उड़नों में देरी हुयी थी।
हवाई अड्डे पर सुबह दृश्यता दो हजार मीटर से अधिक रही, पर सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 1300 मीटर से 1500 मीटर के बीच रही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 13:01