आईटीबीपी के 16 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

आईटीबीपी के 16 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक


नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 16 अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

उत्कृष्ट सेवा के लिये पदक पाने वालों में महानिरीक्षक केबी सिंह, आईजी एके सिंह, डीआईजी पीएस पप्ता शामिल हैं। इसी तरह सराहनीय सेवा के लिए जिन लोगों को सम्मानित किया गया है उनमें कमांडेंट जोबन दास और कांस्टेबल बंसी राम शामिल हैं। आईटीबीपी के जवान 3488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 23:11

comments powered by Disqus