आईपीएल को बंद कर देना चाहिए: लालू - Zee News हिंदी

आईपीएल को बंद कर देना चाहिए: लालू

नई दिल्ली : आईपीएल में आए दिन सामने आ रहे विवादों पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज मांग की कि आईपीएल को बंद कर देना चाहिए।

 

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों के बीच हुए विवाद तथा आईपीएल से जुड़े अन्य विवादों पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर लालू ने कहा, ‘आईपीएल को बंद कर देना चाहिए।’ शाहरुख खान मामले में उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड अभिनेता तथा एमसीए अधिकारियों के बीच हुए विवाद के समय वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ राजनीतिक दलों के इशारे पर काम किया।

 

उन्होने आरोप लगाया, ‘यह सब खुन्नसबाजी में किया गया।’ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को अधिकारियों के साथ दुर्व्‍यवहार करने तथा नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों को लेकर पांच साल तक उनके वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 17:32

comments powered by Disqus