आईपीएस के खाली पदों के लिए विशेष परीक्षा - Zee News हिंदी

आईपीएस के खाली पदों के लिए विशेष परीक्षा

 

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग देशभर में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के करीब 1,300 खाली पदों में से कुछ को भरने के लिए तीन दिवसीय विशेष परीक्षा कराएगा, जिसकी शुरूआत 20 मई से होगी।

 

भारतीय पुलिस सेवा सीमित प्रतियोगी परीक्षा (एलसीई) 2012 का आयोजन 20, 21 और 22 मई को अहमदाबाद, बेंगलूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और नागपुर में होगा। योग्यता मानदंड के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के तहत राज्यों में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पांच साल की सतत सेवा पूरी करने वाले अधिकारी, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सहायक कमांडेंट या सशस्त्र बलों में कैप्टन के दर्जे के अधिकारी या मेजर या इसी दर्जे के अधिकारी परीक्षा देने के योग्य माने जाएंगे जिनका रिकार्ड बेदाग रहा है।

 

राज्यों में करीब 1,327 आईपीएस अधिकारियों की कमी है। केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने पिछले महीने संसद की एक समिति को जानकारी दी थी कि देश में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या 3,393 है जबकि मंजूर संख्या 4,720 है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि योग्य पाए गए सभी उम्मीदवारों को ई.प्रवेश कार्ड डाक के माध्यम से जारी कर दिये गये हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपीएससी.जीओवी. इन’ से भी ई.प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 22:00

comments powered by Disqus