Last Updated: Friday, August 9, 2013, 15:35
नई दिल्ली : खुफिया ब्यूरो (आईबी) द्वारा आशंका जताई गई है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है। इसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी। आईबी ने दिल्ली पुलिस को निर्दिष्ट खतरे के संबंध में एक पत्र लिखा है।
दिल्ली पुलिस (विशेष शाखा) के विशेष आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा, `हमें 15 अगस्त से पूर्व आतंकवादी हमले के संबंध में आईबी का एक पत्र प्राप्त हुआ है। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और चेतावनी के बाद बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, ऊंची इमारतों और सरकारी दफ्तरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।` (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 15:35