Last Updated: Monday, June 24, 2013, 23:14
.jpg)
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि आखिरी जीवित व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाले जाने तक सुरक्षा बल वष्रा प्रभावित उत्तराखंड में अपना राहत अभियान जारी रखेंगे।
रक्षा मंत्री एंटनी ने उत्तराखंड के प्रभावित लोगों की मदद के लिए जारी अभियानों की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में वायुसेना और सेना की प्रशंसा की जो कि खराब मौसम के बावजूद अपना अभियान जारी रखे हुए हैं।
उन्होंने बैठक में कहा कि हमारे प्रयास तब तक जारी रहेंगे जब तक कि आखिरी जीवित व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया जाता। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों के साथ ही रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। ऐसा समझा जाता है कि इस बैठक में पर्वतीय राज्य में राहत और बचाव अभियान समाप्त होने के बाद राज्य के पुननिर्माण कार्य में सशस्त्र बलों की भूमिका की विस्तार से चर्चा की गई।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने भी राज्य के उपरी क्षेत्रों में फंसे लोगों को ढांढस बधाते हुए कहा कि हमारे हेलीकाप्टर तब तक नहीं रुकेंगे जब तक आपमें से प्रत्येक को सुरक्षित स्थान तक नहीं पहुंचा दिया जाता, आशा नहीं छोड़िये और वहां पर बने रहिये। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 23:14