Last Updated: Wednesday, August 3, 2011, 08:01

फर्जी पासपोर्ट और डिग्री के आरोप से घिरे बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण से सीबीआई आज से पूछताछ शुरू कर सकती है. सीबीआई ने इसके लिए 5 अफसरों समेत 12 सदस्यीय टीम बनाई है. बालकृष्ण को 10 दिन तक पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है.
आचार्य बालकृष्ण पर फर्जी डिग्री और जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में केस दर्ज है. बालकृष्ण ने भी पूछताछ के लिए तैयारी कर ली है. पिछले कई दिनों से वह अपने वकील और जानकारों के संपर्क में हैं.
हाई कोर्ट के आदेश के मुतबिक बालकृष्ण को सीबीआई के सामने पेश होना है. सवालों के जरिए उनके नेपाल से हरिद्वार तक के एक-एक तथ्य को खंगाला जाएगा. जैसे, सीबीआई जानना चाहेगी कि भारत में कहां और किस तिथि में उनका जन्म हुआ, डिग्रियां हासिल करने के लिए कब-कब कहां गए, वो और किन लोगों के साथ नेपाल से यहां आए.
पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता के अनुसार- आचार्य बालकृष्ण बुधवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 29 जुलाई को बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और सीबीआई के सामने पेश होने के लिए उन्हें 3 अगस्त तक का समय दिया था. दो बार पेश नहीं होने के बाद सीबीआई ने उन्हें पेशी के लिए यह समय दिया है.
सीबीआई लगभग 150 पन्नों की फाइल तैयार की है जिसमें सभी प्रश्न शामिल है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, बालकृष्ण से बुधवार सुबह से सवाल पूछने शुरू किए जाएंगे. उन्हें आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाता रहेगा. खबर तो यह भी है कि दस अफसरों की अलग टीम आचार्य पर सवालों के बौछार करेगी. इसके लिए 50 से भी ज्यादा सवाल तैयार किए गए हैं.
बुधवार को आचार्य बालकृष्ण के समर्थकों के भी सीबीआई के देहरादून दफ्तर पहुंचने की संभावना है. सीबीआई ने इस आशंका से देहरादून पुलिस को अवगत करा दिया है. खुफिया एजेंसियों ने भी इस तरह की आशंका जताई है. सीबीआई के अनुरोध पर देहरादून पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था की रणनीति बना ली है. बुधवार सुबह से ही सीबीआई दफ्तर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी. सीबीआइ ने बालकृष्ण से उनके पासपोर्ट की कॉपी भी मंगाई है.
First Published: Wednesday, August 3, 2011, 13:47