Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 11:03
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता से राजनीति की राह पकड़ने वाले अरविंद केजरीवाल मंगलवार को बड़ा खुलासा कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के निशाने पर इस बार कौन होगा अथवा उनका खुलासा किस तरह का होगा, इस बारे में हालांकि, उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया है।
केजरीवाल इसके पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी और उद्योगपति मुकेश अंबानी पर निशाना साध चुके हैं।
केजरीवाल ने अपने पिछले खुलासे में एनएसजी कमांडो को नजरअंदाज करने पर सरकार की खिंचाई की थी। केजरीवाल के मुताबिक मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकवादी हमले में अहम भूमिका निभाने वाले ये कमांडो आज कष्टपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कुछ कमांडो को नौकरी से निकाल दिया गया और उन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई।
यह देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल का ताजा खुलासा पहले की तरह हंगामा खड़ा कर पाता है कि नहीं।
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 11:03