आज से आरूषि मर्डर केस का मुकदमा शुरू - Zee News हिंदी

आज से आरूषि मर्डर केस का मुकदमा शुरू

गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के 14 महीने बाद आज से गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में डॉक्टर राजेश और नूपुर तलवार के खिलाफ ट्रायल शुरू हो रहा है। ट्रायल के दौरान नूपुर और राजेश तलवार कोर्ट पहुंच चुके है।

 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में होने की वजह से नूपुर को डासना जेल से ही कोर्ट आना पड़ेगा। नूपुर ने सोमवार को गाजियाबाद की सीबीआई अदालत के सामने सरेंडर कर दिया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया था।

 

गाजियाबाद की अदालत से जमानत रद्द होने के बाद नूपुर तलवार जमानत की आस लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, लेकिन बुधवार को अदालत ने यह कहते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी कि नूपुर फरार हो सकती हैं।

 

कोर्ट ने कहा कि वह अपनी बेटी और नौकर की हत्या की आरोपी हैं और उनके ऊपर सबूतों को मिटाने के भी आरोप हैं। इस मामले में आरोपी ठहराने के लिए उनके खिलाफ सबूत हैं, इसलिए उन्हें जमानत देने पर विचार नहीं किया जा सकता।

 

14 साल की आरुषि तलवार का शव 15 मई, 2008 को नोएडा स्थित उसके घर में मिला था। अगले ही दिन तलवार दम्पत्ति के घरेलू नौकर हेमराज का शव घर की छत पर मिला था।

First Published: Thursday, May 3, 2012, 10:41

comments powered by Disqus