आज से करें मुगल गार्डन का दीदार - Zee News हिंदी

आज से करें मुगल गार्डन का दीदार




नई दिल्ली:  दूर तक फैला राष्ट्रपति भवन का भव्य मुगल गार्डन शुक्रवार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यहां आकर लोग रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सकेंगे।

 

पंद्रह एकड़ से अधिक भूमि में फैले मुगल गार्डन में मानो फूलों की दरियां बिछी हों। इसे आकर्षक रूप देने के लिए राष्ट्रपति भवन के बागवानी विभाग ने महीनों कड़ी मेहनत की है। विभाग ने गुलाब की 120 किस्में, ट्यूलिप की संकर प्रजाति, गुलबहार व डहलिया जैसे फूलों की विभिन्न किस्में तथा विशाल पेड़ों का बोन्साई संस्करण दिखाने का वादा किया है। यह उद्यान 10 फरवरी से 15 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा।

 

मुगल गार्डन के बागवानी अधिकारी निगम सेमवाल ने बताया, हम उद्यान को आकर्षक रूप देने की योजना महीनों पहले ही बना लेते हैं और पौधरोपण के समय ही रंग-योजना तैयार कर लेते हैं।

 

यह उद्यान 10 फरवरी से 15 मार्च तक सभी दिनों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा, लेकिन शाम चार बजे के बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

इस आयताकार मुगल गार्डन की रूपरेखा सर एडवर्ड लुटियंस ने तैयार की थी। उन्होंने ही नई दिल्ली शहर को वास्तुशिल्पीय आकार दिया था।  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 00:03

comments powered by Disqus