आजम खान में समर्पण का भाव नहीं : संघ

आजम खान में समर्पण का भाव नहीं : संघ

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक मुस्लिम मंत्री को महाकुंभ प्रबंधन का प्रभारी बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी बेहतर प्रतिनिधि को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी।

कुंभ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की घटना का उल्लेख करते हुए संघ के मुखपत्र आर्गेनाइज़र के संपाद्कीय में कहा गया, ‘यूपी में करोड़ों का राजस्व कमाने वाले महाकुंभ का प्रभारी ऐसे व्यक्ति को बनाया गया जो मुस्लिम मंत्री है। ऐसा नहीं है कि अगर हिन्दू मंत्री प्रभारी होता तो वह त्रासदी नहीं होती। लेकिन सरकार इतना तो कर सकती थी कि किसी बेहतर प्रतिनिधि को यह जिम्मेदारी सौंपती।’

संघ ने आगे कहा कि कुंभ का प्रभारी मंत्री कम से कम ऐसा व्यक्ति तो होता जो तीर्थयात्रा को लेकर पूरी तरह समर्पित होता। लेख में कहा गया कि आज़म खान में ऐसा नहीं था। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने आज़म खान को महाकुंभ का प्रभारी नियुक्त किया है। भगदड़ की घटना के बाद उन्होंने उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपनी जिम्मेदारी से हटने की पेशकश की थी लेकिन यादव ने उसे स्वीकार नहीं किया।

प्रदेश सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए संघ ने कहा, ‘यूपी सरकार हृदयहीन बनी रही और घोषणा की कि आजम खान कुंभ मेला के प्रभारी बने रहेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 20:35

comments powered by Disqus