Last Updated: Thursday, November 3, 2011, 12:04

गाजीपुर : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के औचित्य पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को कहा कि भगवा दल के इस वरिष्ठ नेता को यात्रा पर निकलने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए था।
सिंह ने यहां एक जनसभा में कहा कि आडवाणी को भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा निकालने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। सत्ता में रहते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के उन्मूलन की जरूरत नहीं महसूस हुई और अब वह ऐसे वक्त इस बुराई के विरुद्ध यात्रा निकालने का दिखावा कर रहे हैं जब कई प्रदेशों में उनकी ही पार्टी की सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हैं।
उन्होंने कहा कि आडवाणी की यह यात्रा महज दिखावा है और जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। कांग्रेस नेता ने दलितों को मिली सुविधाओं का श्रेय कांग्रेस को देते हुए कहा कि इस पार्टी ने ही डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को संविधान निर्माण का मौका दिया।
उन्होंने उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को दलित की बेटी बताने वाली अब अपनी हरकतों के चलते दौलत की बेटी के रूप ले चुकी है। सिंह ने कहा, भयमुक्त समाज का वादा करने वाली मायावती ने गुण्डों की छाती पर चढ़ने का नारा देकर सत्ता हासिल की थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने गुण्डों को गरीबों की छाती पर गोली मारने के लिए छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि जिले के बिरनो क्षेत्र में हाल में एक प्रधानाचार्य की मौत और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराकर इंसाफ नहीं दिया गया तो वह खुद एक माह बाद आकर धरना देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 3, 2011, 17:34