आडवाणी कमजोर चरित्र वाले नेता : आजम

आडवाणी कमजोर चरित्र वाले नेता : आजम

आडवाणी कमजोर चरित्र वाले नेता : आजमबदायूं : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ किये जाने से उत्पन्न अटकलों के बीच राज्य के आला काबीना मंत्री आजम खां ने आडवाणी को ‘कमजोर चरित्र’ का नेता करार दिया है।

खां ने सोमवार को यहां कन्या विद्याधन समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सपा प्रमुख द्वारा आडवाणी की तारीफ किये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘आडवाणी बाबरी मस्जिद गिराने के दोषी हैं। वह पाकिस्तान बनवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर माथा टेकते हैं और उन्हें धर्मनिरपेक्ष करार देते हैं। दरअसल आडवाणी कमजोर चरित्र वाले नेता हैं।’

उन्होंने कहा कि जिस न्यायाधीश ने आडवाणी को बाबरी मस्जिद गिराने के आरोप से बरी किया उसने वह फैसला देने के साथ ही नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया, क्योंकि वह जानते थे कि जिसे वह बरी कर रहे हैं उसको उन्होंने कत्ल करते हुए भी देखा है।

प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने कहा, ‘कोई भी मुजरिम कभी नहीं कहता कि उसने कत्ल किया है। मुजरिम हमेशा बुजदिल और कमजोर होता है।’

खां ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और उनके सांसद पुत्र पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में जिस तरह कांग्रेस का वोट प्रतिशत गिर रहा है उससे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब पार्टी के इन दोनों शीर्ष नेताओं को अपनी-अपनी सीट पर पराजय का सामना करना पड़ेगा।

कन्या विद्याधन के चेक वितरित करते वक्त उन्होंने छात्राओं से कहा कि राज्य की पिछली मायावती सरकार ने मूर्तियां लगवाने और पार्क बनवाने में जनता की खून-पसीने की कमाई का बेरहमी से इस्तेमाल किया था लेकिन अब हम बच्चियों का भविष्य बनाने जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 19:17

comments powered by Disqus