आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण : आरएसएस-Advani`s resignation unfortunate: RSS

आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण : आरएसएस

आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण : आरएसएसनई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा देने को ‘ दुर्भाग्यपूर्ण ’ करार देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उम्मीद जताई कि भाजपा के लोग उन्हें मना लेंगे।

संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा के लोग उन्हें मना लेंगे, ऐसा लगता है। वह वरिष्ठ नेता हैं। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में दरार खुलकर सामने आ गई, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में यह कदम उठाया है।

भाजपा के संस्थापक सदस्य और अटल बिहारी वाजपेयी के बाद पार्टी के सबसे मजबूत स्तंभ 85 वर्षीय आडवाणी ने पार्टी के सभी मुख्य संगठनों-संसदीय बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चुनाव समिति से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 17:09

comments powered by Disqus