Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 03:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का रथ रविवार को राजधानी दिल्ली पहुंच रहा है। रविवार को उनकी रथयात्रा का अंतिम दिन है जो दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली से समाप्त होगा। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली के बाद ही इस यात्रा का समापन होगा।
विदेशों में जमा कालेधन की वापसी और कैश फॉर वोट घोटाले में अपने सहयोगियों को मिली जेल से भड़के आडवाणी 11 अक्टूबर को अपनी छठी यात्रा पर निकले थे जिसका नाम उन्होंने जनचेतना यात्रा दिया था।
आडवाणी अपनी इस यात्रा को सफल बता रहे हैं और अबतक मनमोहन पर निशाना साध रहे आडवाणी ने सोनिया की चुप्पी पर भी सवाल खड़े कर दिए।
अब संसद का सत्र मंगलवार से शुरु हो रहा है और आडवाणी ने ऐलान कर दिया है कि महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ साथ कालेधन पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा करेंगे।
इससे पहले भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपनी जन चेतना यात्रा के अंतिम चरण में शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि 2012 जवाबदेही का वर्ष होगा।
First Published: Sunday, November 20, 2011, 14:54