Last Updated: Monday, November 14, 2011, 04:09
भटिंडा : बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को पंजाब में काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने उनके रथ पर अंडे फेंके और उन्हें काले झंडे दिखाए।
पंजाब में आडवाणी के काफिले की यात्रा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई जहां उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) के साथ सत्ता में है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और कुछ मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शनकारियों के समूह ने संगेढ़ा गांव के पास रथ यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी सड़क किनारे खेतों से निकलकर आए और आडवाणी के रथ को काले झंडे दिखाते हुए उस पर अंडे फेंके। इस कारण रथ के रूप में बनाई गई उस बस को साफ करने के लिए काफिले को रोकना पड़ा जिसमें आडवाणी भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 10:15