आडवाणी के बयान पर नाराज हुईं सोनिया

आडवाणी के बयान पर नाराज हुईं सोनिया


नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संसद में गुस्सा होते हुए बहुत कम देखा गया है। लेकिन बुधवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन जब लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दूसरे कार्यकाल की सरकार की वैधता को लेकर सवाल उठाए तो वह भड़क गईं।

सोनिया ने आडवाणी से अपने शब्द वापस लेने की मांग की। आडवाणी ने जब स्पष्टीकरण देना चाहा तो सोनिया को `नहीं, नहीं` कहते सुना गया। वह बयान वापस लेने से कम किसी चीज पर राजी नहीं थीं। सोनिया संसद में अमूमन शांत रहती हैं और सदन की कार्यवाही को ध्यान से देखती हैं, लेकिन बुधवार को आडवाणी के बयान पर वह नाराज हो गईं।

आडवाणी ने लोकसभा में असम हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए संप्रग की दूसरे कार्यकाल की सरकार की वैधता पर सवाल उठाए थे। लेकिन बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका आशय वर्ष 2008 में भारत-अमेरिका के बीच हुए नागरिक परमाणु समझौते के मुद्दे पर हुए विश्वास मत से था, न कि 2009 के चुनाव से। बाद में आडवाणी ने अपने शब्द वापस ले लिए, जिसकी घोषणा सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार ने की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 18:09

comments powered by Disqus