Last Updated: Monday, November 7, 2011, 14:35
भडू़च (गुजरात) : पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ दरार की खबरों को खारिज करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया पर सत्ताधारी कांग्रेस के हाथों में खेलने और खबरों को सनसनीखेज बनाने का आरोप लगाया। आडवाणी की ‘जन चेतना यात्रा’ के तहत एक रैली को संबोधित करने के दौरान उन्होंने दरार संबंधित इन खबरों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सब मीडिया की उपज है।
मोदी ने आडवाणी की मौजूदगी में कहा कि यह सब मीडिया के लोगों का काम है। मोदी आडवाणी के साथ उनकी बस में भी मौजूद थे। खबरों में कहा गया था कि मोदी और आडवाणी के बीच दरार आ गई है क्योंकि दोनों प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं।
हालांकि मोदी ने वापी में आडवाणी का स्वागत किया था। आज के अखबारों में एक तस्वीर प्रकाशित की गई है, जिसमें कल की वापी की रैली के दौरान आडवाणी और मोदी के बीच एक खाली कुर्सी दिखाई गई है और उसे दोनों के बीच की दरार का सबूत बताया गया है। इस तस्वीर का संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा कि वह कुर्सी इसलिए खाली थी क्योकि प्रदेश पार्टी प्रमुख आरसी फल्दू अपना संबोधन दे रहे थे ।
मोदी ने कहा कि अभी भी एक दरार दिखाई दे रही है क्योंकि अनंत कुमार और आडवाणी जी के बीच की कुर्सी खाली है। अगर मोदी खड़े होकर अपना संबोधन दे रहे हैं, तो स्वाभाविक तौर पर उनकी कुर्सी खाली ही होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया को विवाद पैदा करना पसंद है। उन्होंने कहा कि मीडिया में बैठे लोग कांग्रेस के ऐसे नेताओं के हाथों में खेल रहे हैं, जो पर्दे के पीछे से काम करते हुए ऐसी झूठी खबरें पैदा कर रहे हैं। मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि भले ही मैं अखबारों की सुखिर्यों या टीवी स्क्रीन पर नहीं रहूं, मैंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 20:05