Last Updated: Monday, June 10, 2013, 18:20
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को सभी संगठनात्मक पदों से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा खारिज कर दिया। भाजपा का कहना है कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएगी। मसले पर चर्चा के लिए भाजपा आज शाम साढ़े सात बजे बैठक करेगी।
राजनाथ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि मैंने आडवाणी जी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी का नेतृत्व आडवाणी को अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए मनाने की कोशिश करेगा। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं उनके घर जा रही हूं और उनसे बात करूंगी और मैं आश्वस्त हूं कि हम उन्हें मनाने में कामयाब होंगे। मैंने उनसे फोन पर बात की है और उनसे कहा है कि मैं उन्हें देखने आ रही हूं।"
सुषमा ने कहा, "मैं उनके इस फैसले पर चकित हूं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि वे इस्तीफा वापस लेने के लिए उन्हें मना लेंगी।
आडवाणी ने यह आरोप लगाते हुए कि पार्टी के अधिकांश नेता अपने व्यक्तिगत एजेंडे को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं, पार्टी के सभी प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया।
गोवा में तीन दिनों तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन रविवार को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति के प्रमुख के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को नियुक्ति किए जाने के एक दिन बाद आडवाणी ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को नाराजगी भरा पत्र भेजा।
आडवाणी ने सोमवार को यह कहते हुए भाजपा संगठन में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया कि पार्टी के `अधिकतर नेताओं का एजेंडा व्यक्तिगत होकर रह गया है।` उन्होंने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड तथा चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया।
उनका इस्तीफा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद आया है।
आडवाणी अगले चुनाव में पार्टी की प्रचार की कमान मोदी को सौंपे जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से उनकी अनुपस्थिति की वजह भी इसे ही बताया जा रहा है, हालांकि औपचारिक तौर पर इसका कारण आडवाणी का `खराब स्वास्थ्य` बताया गया।
First Published: Monday, June 10, 2013, 16:53