Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 08:27

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर लालकृष्ण आडवाणी को मनाए जाने के प्रयासों के बीच बिहार में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आडवाणी को गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर जनता के रूख को भांप लेना चाहिए।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि अतीत में आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी को पार्टी का चेहरा घोषित किया था और आज वह नरेंद्र मोदी के लिए यही कर सकते थे।
उन्होंने कहा कि आडवाणी जी जनता के रूख को भांपने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने खुद अटलजी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। अब उन्हें नमो (मोदी) के लिए भी यही करना चाहिए। आडवाणी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के विरोध में दिखाई पड़ते हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी के नाम पर उन्हें मनाने के लिए उनसे मुलाकात की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 08:27