Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 13:31

तिरुपति : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि आडवाणी यहां आज सुबह आधे घंटे रुके और पूजा अर्चना की। सूत्रों के अनुसार मंदिर के ‘रंगानायका मंडपम’ में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रमुख के बापिराजू एवं ट्रस्ट के अन्य अधिकारियों ने आडवाणी को प्रसाद, रेसम का कपड़ा और पवित्र पानी दिया।
इसके बाद आडवाणी एम वेंकैया नायडु की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की संसद की स्थायी समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक में समिति के सात अन्य सदस्य भी शामिल हुए, जिनमें द्रमुक सांसद कनिमोई भी शामिल थीं। सूत्रों ने बताया कि टीटीडी के अतिथि गृह में हुई इस बैठक में तिरुपति मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई और समिति जल्द ही संसद को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 13:31