आडवाणी ने घटना की निंदा की - Zee News हिंदी

आडवाणी ने घटना की निंदा की



बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद लोकसभा में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को हर हाल में ढूढ़ निकाला जाना चाहिए और उन्हें कठोर से कठोर दंड देना चाहिए.

आडवाणी ने इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के सदन में बयान के बाद कहा कि संसद के पास राजधानी में इस तरह की घटना घटी है, हम सभी इसकी निंदा करते हैं. हम अपेक्षा करते हैं कि सरकार ने सदन को जो आश्वासन दिया है, वह अपनी एजेंसियों के जरिए इस घटना की जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

आडवाणी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर इस तरह का हमला हुआ है. यह विश्व के लिए भी चिंता का विषय है कि भारत की राजधानी में इस तरह का हमला हुआ है.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका में 11 सितम्बर, 2001 को हुए हमलों की बरसी करीब है.

आडवाणी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि यह हमला 9/11 से कितना जुड़ा हुआ है लेकिन आतंकवादी अक्सर ऐसी बातें सोचते हैं और ऐसे अवसरों पर इस तरह की हरकतें करते रहते हैं.

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि घटना में हताहत हुए लोगों के शोक में और दोषियों को खोज निकालने के लिए पूरा देश एकजुट है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सदन की कार्यवाही आज यहीं स्थगित कर दी जाए तो अच्छा होगा.

First Published: Wednesday, September 7, 2011, 14:17

comments powered by Disqus