आडवाणी ने नरेंद्र मोदी का किया गुणगान

आडवाणी ने नरेंद्र मोदी का किया गुणगान

आडवाणी ने नरेंद्र मोदी का किया गुणगाननई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की एक बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि दो-तीन दिन ही पहले उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की आलोचना करने पर मोदी पर वार किया था।

भाजपा चुनाव अभियान समिति, प्रदेश पार्टी अध्यक्षों, महासचिवों की बैठक में समापन भाषण देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने आवश्यता पर बल देने पर गुजरात के मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।

आडवाणी ने मोदी का इस बात को भी लेकर गुणगान किया कि उन्होंने पहले ही अभियान शुरू कर दिया और किशोर एवं पहली बार मतदाता बनने जा रहे लोगों से चुनाव आयोग में मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये पहलू बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मुख्य लक्ष्य है कि मतदाताओं को बूत तक लाना और यह सुनिश्चित करना कि वे मतदान करें।

वैसे तो आडवाणी ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और उनके समकक्ष अरूण जेटली एवं पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की भी सराहना की लेकिन मोदी के लिए सराहना के शब्द सुनकर कई लोगों को सुखद आश्चर्य हुआ।

मोदी को पार्टी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर इस साल के शुरू में इस्तीफा देने वाले आडवपणी ने महज तीन दिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करने पर मोदी की निंदा की थी। अपने भाषण में आडवाणी ने कहा कि भाजपा रिकार्डतोड जीत हासिल करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 09:13

comments powered by Disqus