Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 03:51
निजामाबाद (आंध्रप्रदेश) : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कैश फॉर वोट मामले में जेल में बंद पार्टी सांसदों की रिहाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन सांसदों ने व्हिसल ब्लोअर का काम किया था।
जन चेतना यात्रा के सिलसिले में आंध्रप्रदेश आए आडवाणी ने यहां एक सभा में कहा ‘‘सांसदों को रिहा कर दिया जाना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले व्हिसल ब्लोअर्स की सुरक्षा के लिए विधेयक के बारे में बात की थी।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि संप्रग नेतृत्व ने गठबंधन के पहले कार्यकाल के दौरान विश्वास मत हासिल करने के लिए अनैतिक तरीके अपनाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 09:21