Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 12:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: गुजरात के सीएम और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मंगलवार को 64वां जन्मदिन है और उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी उन्हें बधाई दी है। आडवाणी ने फोन पर बात कर मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। आडवाणी ने उनकी लंबी आयु और सफलता की कामना की।
गौर हो कि कल रायपुर में आडवाणी ने छत्तीसगढ़ में रैली के दौरान मोदी की जमकर तारीफ भी की थी। साथ ही बीजेपी के तमाम नेताओं और समर्थकों ने मोदी को बधाई दी है।
इससे पहले आडवाणी मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समित का अध्यक्ष बनाए जाने पर भी आडवाणी बेहद नाराज हुए थे और पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था।
लेकिन सोमवार को छत्तीसगढ़ की रैली में आडवाणी के सुर बदल गए और उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ की। यह भी कहा कि मोदी पीएम बनने के बाद देश का वैसा ही विकास करेंगे जैसा गुजरात का किया है।
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 12:50