आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतर उम्मीदवार: शरद यादव

आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतर उम्मीदवार: शरद यादव

आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतर उम्मीदवार: शरद यादवज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जेडीयू नेता शरद यादव ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। उनके इस बयान से आडवाणी को अगर एक तरफ बल मिला है तो दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा झटका लगा है।

शरद यादव ने भले ही आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताकर नया दांव खेला हो लेकिन नरेंद्र मोदी की नाराजगी तो उन्होंने मोल जरूर मोल ली है और मोदी के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी है।

उन्होंने गुरुवार को दिए अपने बयान में कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री पद के सही दावेदार हैं। शरद यादव का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और नरेंद्र मोदी जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं।

बीजेपी का एक बड़ा धड़ा प्रधानमंत्री पद के लिए लाल कृष्ण आडवाणी को प्रबल दावेदार मानता है लेकिन बीजेपी के कुछ राज्यों के कैडर प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को उपयुक्त उम्मीदवार मानता है।


First Published: Thursday, October 4, 2012, 16:28

comments powered by Disqus