आडवाणी बोले- केंद्र में एक स्थिर सरकार देगी भाजपा

आडवाणी बोले- केंद्र में एक स्थिर सरकार देगी भाजपा

आडवाणी बोले- केंद्र में एक स्थिर सरकार देगी भाजपाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को बीजेपी की कार्यकर्ता महाकुंभ रैली में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र में स्थिर सरकार देगी। बीजेपी आगामी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्‍होंने पार्टी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का तारीफ भी किया।

आडवाणी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी के मुकाबले कोई पार्टी नहीं है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में यह महारैली हो रही है। इस कार्यकर्ता महाकुंभ में मंच पर बीजेपी के दो दिग्गज एक साथ नजर आए। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी मंच पर आए तो उन्‍होंने वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के पैर छुए और उनसे आर्शीवाद लिया। वहीं, आडवाणी ने मोदी को दिया गुलदस्‍ता भी भेंट किया।

महारैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत ही बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यकर्ताओं के दम पर ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। शिवराज सिंह चौहान ने मध्‍य प्रदेश को सशक्‍त बनाया। शिवराज ने आज एक स्थिर सरकार दी है। आज का कार्यकर्ता महाकुंभ विश्‍वभर के लिए नजीर है। यूपीए सरकार में हर तरफ भ्रष्‍टाचार है और जनता त्रस्‍त हो गई है।

यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार के शासन में देश के हालात बदतर हुए हैं। आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का मसला आज गंभीर बन गया है।

मंच पर दोनों दिग्‍गजों के बीच दूरियां कुछ कम होती नजर आई। मंच पर दूरियां मिटाने की कोशिश के तहत आडवाणी ने मोदी को गुलदस्‍ता देने के बाद मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी गुलदस्‍ता भेंट किया। हालांकि, अभिवादन शिष्‍टाचार के बाद मंच पर मोदी और आडवाणी साथ-साथ बैठने की बजाय दूर-दूर बैठे नजर आए। कार्यकर्ता महाकुंभ की शुरुआत स्‍वस्ति वाचन के साथ हुई। इस दौरान पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के जमीनी कार्यकर्ताओं, मतदान केंद्र स्तरीय प्रहरी कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहा है। मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित अन्य दिग्गज नेता सुषमा स्‍वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे।

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 14:11

comments powered by Disqus