आडवाणी, मोदी नहीं बन सकते हैं PM : लालू

आडवाणी, मोदी नहीं बन सकते हैं PM : लालू

आडवाणी, मोदी नहीं बन सकते हैं PM : लालूवाराणसी : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज यहां कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। उन्होने सुझाव दिया कि मोदी जैसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है।

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम से लौटने के बाद वाराणसी में आज केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे लालू ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि मोदी और आडवाणी देश को तोड़ने वाली शक्तियां हैं। इसके विपरीत राहुल गांधी के प्रति नरम रुख दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वह (राहुल) बदलाव चाहते हैं और दिग्विजय सिंह अच्छे आदमी हैं।

गरीबों के भोजन पर मचे भूचाल पर लालू ने कहा कि इस तरह का बयान देने वाले नेता छोटी और हल्की बातें कर रहे हैं जबकि तमाम ऐसे लोग हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी के लिए पांच रुपये भी नहीं हैं। इस विषय को वह मानसून सत्र में रखेंगे। शुक्रवार को लालू बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जहां विंध्याचल धाम चले गए थे वहीं आज उन्होंने वाराणसी में गौरी केदारेश्वर में दर्शन पूजन किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:56

comments powered by Disqus