Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 09:39

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर सकते हैं। भागवत के आज दिल्ली आने की संभावना है।
गोवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 आम चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर नाराज आडवाणी ने पार्टी के सभी प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था। आडवाणा भागवत के आग्रह पर अपना इस्तीफा वापस लेने को राजी हुए। इसके बाद भागवत ने आडवाणी ने मिलने का निर्णय किया।
आडवाणी के साथ भागवत की यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि जनता दल यूनाइटेड ने मोदी को कारण बताते हुए भाजपा के साथ अपना 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है। नीतीश 19 जून को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 09:39