Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 18:16
नई दिल्ली: वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में अबु जिंदाल हमजा की गिरफ्तारी और उसके पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ सम्बंध के खुलासे के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान से कहा कि वह दोनों देशों के सम्बंध समान्य बनाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ पूर्ण सहयोग करे। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने हमेशा आतंकवाद और इससे सम्बंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। यदि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित होने का दावा करता है तो उसे भारत से हाथ मिलाना चाहिए, ताकि दोनों देशों के बीच आतंकवाद और इससे सम्बंधित मुद्दों का समाधान निकल सके।
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि 26/11 के हमलों में पाकिस्तान की भूमिका के हमजा के खुलासों का मुद्दा क्या चार-पांच जुलाई को दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता में भी उठेगा?
चिदम्बरम ने कहा कि भारत को हमेशा की तरह भरोसा है कि पाकिस्तान दोनों देशों के सम्बंधों को सामान्य बनाने में पूरी तरह सहयोग करेगा।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमजा उन छह लोगों में शामिल था, जो कराची में `नियंत्रण कक्ष` में शामिल थे और मुम्बई में आतंकवादियों को निर्देश दे रहा थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 18:16