Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 15:34

नई दिल्ली : भाजपा ने गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे के इस आरोप को गलत बताया कि विपक्ष शासित राज्य राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केन्द्र यानी एनसीटीसी के गठन का विरोध कर रहे हैं।
मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि केन्द्र सरकार को आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति खेलने के बजाय खुफिया जानकारी एकत्र करने के तंत्र को मजबूत करना चाहिए।
पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हैदराबाद विस्फोटों में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। सरकार को आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति खेलना बंद करना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार उचित कार्रवाई करे। केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषारोपण से उपर उठ कर सूचना एकत्र करने के तंत्र को और केन्द्र तथा राज्यों के बीच सूचनाओं को साझा करने की व्यवस्था को बेहतर बनाने में उर्जा लगानी चाहिए।
पूर्व में भाजपा ने एनसीटीसी का यह कह कर विरोध किया था कि इससे राज्यों के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण होगा।
आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में सरकार को हर तरह का सहयोग देने का वायदा करते हुए भाजपा ने कहा कि देश को एक होकर इस बुराई से लड़ने की आवश्यकता है। उसने हालांकि आरोप लगाया कि संप्रग सरकार आतंकवाद पर नियंत्रण पाने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है।
प्रसाद ने कहा कि इस सरकार को वोट बैंक की राजनीति से उपर उठना चाहिए, हर दिन गुजरने के साथ शिन्दे एक असफल गृह मंत्री साबित होते जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 15:34