आतंकवाद जारी रहने पर पाक से वार्ता न हो: बीजेपी

आतंकवाद जारी रहने पर पाक से वार्ता न हो: बीजेपी

आतंकवाद जारी रहने पर पाक से वार्ता न हो: बीजेपी हैदराबाद : केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की मांग करते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले पाकिस्तान को अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण करना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए और उन्हें 6 जनवरी 2004 के बयान का सम्मान करना चाहिए जिसमें परवज मुशर्रफ ने आश्वस्त किया था कि पाकिस्तान अपनी धरती को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल किए जाने की इजाजत नहीं देगा। वे पहले अपने कथन पर अमल करे। तभी हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।

नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या से जुड़े घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह भारत सरकार को बताना चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने लापरवाह ढंग से पाकिस्तान के अतिक्रमण से निपटा है, वह देश हित में नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 17:52

comments powered by Disqus